[Team Insider]: सारण(Saran) प्रमंडल की मठ मठिया कि जमीन पर दो माह के अंदर होगा सरकार(Government) का कब्ज़ा। हज़ारो एकड़ की परिसम्पतियों का पैमाइश कर उनके मालिक बनाए जाएंगे भगवान। छपरा आए बिहार के विधि एवं गन्ना उद्योग मंत्रालय के मंत्री प्रमोद कुमार ने एलान किया कि दो माह के भीतर सारण, सिवान और गोपालगंज जिला के वैसे भूखण्ड जो मठ मठिया से जुड़े हैं। उनकी बीते समय मे हुई सेल डीड भी कैंसिल की जाएगी क्योंकि जिस भूमि के मालिक भगवान हैं उस भूमि को उनका सेवादार नहीं बेच सकता है।
महंत की दावेदारी खत्म
सरकार का कहना है कि मठ के महंत सेवादार माने जाएंगे। इस तरह मठ मठिया के बहुमूल्य भूमि पर से मठ के महंत कि दावेदारी खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि सारण जिला में 206 मठ मठिया मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित है। जबकि गैर निबंधित की संख्या 154 है। वहीं सिवान जिला में 62 निबंधित और गैर निबंधित 73 और गोपालगंज में 64 निबंधित और 90 गैर निबंधित हैं। इनको चिन्हित कर उनके निबंधन और जमीन माप कर उनका सिमा निर्धारण का काम दो माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंत्री प्रमोद कुमार के इस ऐलान के समय सारण प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती पूनम और सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा उनके साथ मौजूद थे।