छपरा के आजाद रोड, खनुआ के पास स्थित श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स गोल्डेन जुबली मना रहा है। यानि कि 50वां सालगिरह। इस अवसर पर 15 दिसंबर तक श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की ओर से आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। धनतेरस खुशियों का ऑफर के तहत 15 दिसंबर तक बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। इसमें लक्की ड्रा कांटेस्ट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही धनतेरस शगुन ऑफर के तहत स्वर्ण बचत योजना समेत सोने पे चांदी ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही ब्रांडेड घड़ियों (Upto 50% on making charges of silver jewellery) पर भी आकर्षक छूट दिए जा रहे है।
बिहार से पहले भी अन्य राज्यों में आया है आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव, जानिए क्या रहा रिजल्ट