बिहार में जो भी अभ्यर्थी बीएड करना चाहते हैं, उनके लिए बहुत हीं अच्छी खबर सामने आई है। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। अभ्यर्थी 15 मार्च 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं। लेकिन विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थी 16 से 20 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर कर सकते हैं और 30 मार्च से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए संभावित तिथि 8 अप्रैल है। परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा।
रविशंकर प्रसाद का CM नीतीश कुमार पर तंज, बोले – दिन में सपना देखने लगे हैं
कुल 37500 सीटों पर होगा दाखिला
प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 1000, महिला, बीसी और ईबीसी के लिए 750, साथ ही एससी-एसटी के लिए 500 आवेदन शुल्क रखा गया है। बीएड के सभी 14 विश्वविद्यालयों की कुल 37500 सीटों पर अभ्यर्थियों का दाखिला होगा। वहीं छात्र कॉलेज के लिए च्वाइस फिलिंग में अधिकतम 12 कॉलेज का चयन कर सकते हैं। पहले राउंड के लिए नामांकन 10 से 22 मई तक होगा। वहीं दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 29 मई से शुरू होगी। 30 मई से 10 जून तक अभ्यर्थियों का नामाकंन किया जाएगा।