धनबाद : धनबाद से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। क्योंकि धनबाद पटना इंटरसिटी सप्ताह के सातों दिन चलेगी। रविवार को इसकी शुरुआत हो गई। धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद से पटना के लिए रवाना किया। मौके पर विधायक राज सिन्हा रेलवे के नए डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।
पुरानी मांग को मिली मंजूरी
बता दें कि यह पुरानी मांग थी। उतर बिहार जाने के लिए रविवार को मात्र गंगा दामोदर एवं मौर्य एक्सप्रेस ही थी। सुबह में नया विकल्प मिलने से वह मांग पूरी हो गयी। इस ट्रेन की परिचालन से वैसे लोगों को राहत मिलेगी जो शनिवार तक बीसीसीएल एवं अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों में कार्य करते हैं और रविवार की शाम अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। इसके अलावा पटना में मौजूद शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा। मौके पर सांसद विधायक ने रेलवे को साधुवाद दिया है जबकि डीआरएम ने धनबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में तब्दील करने की भविष्य की योजनाओं को शेयर किया।