स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार निरीक्षण कर रहे है और अस्पताल की व्यवस्था को सही करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। इसके बावजूद अस्पतालों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है कभी टॉर्च की रौशनी में ऑपरेशन होता है तो कभी जमीन पर जांच की जा रही होती है और अब तो डॉक्टर पर भी बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेत्री ने लगाया है। उनका कहना है कि पीएमसीएच में उनके साथ बदसलूकी की गई है। जिसकी शिकायत उन्होंने तेजस्वी यादव से की हालांकि तेजस्वी यादव ने इसपर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
समलैंगिक विवाह पर बरसे राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर कहा, हमारी संस्कृति और सभ्यता पर किया जा रहा प्रहार
कांग्रेस विधायक के साथ पीएमसीएच में हुई बदसलूकी
कांग्रेस की महिला विधायक प्रतिमा कुमारी का कहना है कि वह अपने क्षेत्र के एक मरीज को देखने के लिए पीएमसीएच के आर्थोपेडिक वार्ड में गयी थीं। उनके साथ दो सरकारी बॉडीगार्ड भी थे। इसी बीच सिविल ड्रेस में एक आदमी वहां पहुंचा, उसने न एप्रोन पहने थे और ना ही स्टेथोस्कोप लिया हुआ था जिसको उनके बॉडीगार्ड ने वहां से हटने को कहा। जिसके बाद वह व्यक्ति भड़क गया। उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए अस्पताल में तैनात गार्ड और दूसरे डॉक्टरों को बुला लिया, और सबने विधायक के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद विधायक को वहां से निकलना पड़ा। विधायक ने कहा कि अगर मैं वहां से नहीं निकलती तो वो लोग मारपीट भी करते। जब एक विधायक के साथ ऐसा सलूक है तो आम इंसान के साथ कैसा सलूक होता होगा।
विधायक ने कहा कि ये हाल सिर्फ पीएमसीएच का नहीं है, एनएमसीएच का हालत भी ऐसी ही है। डॉक्टर से लेकर नर्स तक विधायक से भी सीधी जुबान में बात नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं गुंडे काम कर रहे हैं।