[Team Insider]: गोपालगंज (Gopalganj) में उत्पाद विभाग की टीम ने दो वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है| मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है| प्रेस (Press) और स्कूल वैन (School Van)लिखे इन दोनों वाहनों से उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी हो रही थी| वाहन चेकिंग के दौरान कुचायकोट (Kuchaykot) के बलथरी (Balthari) चेक पोस्ट (Check Post) पर यह कार्रवाई की गयी है| गिरफ्तार शराब तस्करों में एक नई दिल्ली और दूसरा गोपालगंज के दानापुर का रहनेवाला है| बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी गयी है|
सुबह में हुयी तलाशी
यूपी-बिहार के चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर विश्वमोहन पासवान के मुताबिक आज सुबह वाहन जांच के दौरान स्कूल वैन लिखी एक मार्शल को रोका गया| उसकी तलाशी लेने के दौरान बॉडी के ऊपर तहखाना बनाकर उसमें छुपाकर रखी गयी 762 पीस विदेशी शराब बरामद हुई| मामले में मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर के रहनेवाले फहीम खान नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया|
प्रेस लिखी कार में मिली शराब
वहीं दूसरी प्रेस लिखी कार को रोककर तलाशी ली गयी तो 211 बोतल शराब मिली| इसके बाद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया| गिरफ्तार तस्कर नई दिल्ली का गोपी सिंह बताया गया है| पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि मुजफ्फरपुर में शराब खेप लेकर जाना था, लेकिन रास्ते में ही उत्पाद टीम ने गिरफ्तार कर लिया| दोनों शराब तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया|