बेतिया में रविवार को श्री पिंजरा पोल गौशाला में गोपाष्टमी का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, महापौर गरिमा सिकारिया, अनुमंडल पदाधिकारी सह गौशाला के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार डी द्वारा बच्चों को प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। साथ ही हस्त रचित महाराजा अग्रसेन की चित्र का भी अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा गौशाला की व्यवस्था के लिए कमिटी के प्रयासो की सराहना की गई। अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी ने गौशाला द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो से अवगत कराया गया। वहीं, उपाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर सह सचिव रवि गोयनका ने कहा कि 106 वर्षों के इतिहास में ऐसा कार्यक्रम पहली बार इतना धूमधाम से मनाया गया है।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा बेतिया द्वारा चतुर्थ स्थाई प्याऊ का किया गया शुभारम्भ