बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवजात बच्चों को लेकर सरकार ने एक नई सुविधाएं उपलब्ध कराई है। बच्चों को परेशानी ना हो इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जाएगा। इसके लिए समाज कल्याण उत्पाद विभाग विभाग ने दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नवजात बच्चों का जल्द से जल्द आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकी किसी को परेशानी ना हो।
शराबबंदी कानून का धज्जियां उड़ाते दिखा JDU विधायक का बेटा, नशे की हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये सुविधाएं विशेष रूप से बच्चियों को ध्यान में रखकर दिया गया है। दरअसल राज्य सरकार कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, लड़कियों के जन्म निबंधन एवं संपूर्ण टीकाकरण, लिंग अनुपात में वृद्धि, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही साथ बाल विवाह रोकने के लिए लगातार पहल कर रही हैं। जिसके लिए कई योजना को लागू करने जा रही है। इसको लेकर ही राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई हैं।
जिससे बच्चों के अभिभावकों को भटकना नहीं पड़े। इसके लिए बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन्म के बाद लड़कियों का आधार आराम से बन सके इसके लिए राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग को एक दिशा निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में जन्म लेने वाली लड़कियों का आधार तुरंत बनाया जा सके इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार सेंटर बनाया जाए। जिसके बाद अब समाज कल्याण विभाग ने अपने स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है।