समेकित थरूहट विकास अभिकरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्तावित योजनाओं के चयन से संबंधित प्रबंधनकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने की। बैठक में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन थरूहट क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इस हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2023-24 में 27 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि से विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन किया जाना है।
क्षेत्र के विकास के लिए 2761.00 लाख प्राप्त हुए
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में समेकित थरूहट विकास अभिकरण के माध्यम से ली जाने वाली योजनाओं के लिए विषयवार बजट प्राप्त हो गया है। कुल 2761.00 लाख रूपये प्राप्त हुए हैं। जिसमे सहायक अनुदान-वेतन के लिए 10 लाख, सहायक अनुदान-परिसंपतियों के निर्माण हेतु 2251 लाख तथा सहायक अनुदान-गैर वेतन के लिए 500 लाख रूपये शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक श्रीराम सिंह, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, भागीरथी देवी, विरेन्द्र गुप्ता, विधान पार्षद, सौरभ कुमार, भीष्म सहनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।