बिहार सरकार ने इस साल जमकर बहाली निकाली है. अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो यह आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है। बात दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) में योजना सहायक, सचिवालय सहायक, मलेरिया इंस्पेक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं ऑडिटर के पदों पर बहाली निकली है। जिसके लिए आवेदन भरने की अंतिम 4 दिन बचे हुए है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते है। बता दें कि इन पदों (BSSC CGL Recruitment 2022) के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 मई
बता दें कि आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती (BSSC CGL Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 2187 पदों को भरा जाएगा। वहीं 14 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत कर दी गई थी और इसकी अंतिम तिथि 17 मई रखी गई थी जिससे बाद में बढ़ा कर 30 मई किया गया। वहीं इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BSSC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।
2187 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में कुल पदों की संख्या- 2187 रखी गई है। जिसमें सचिवालय सहायक के लिए 1360, योजना सहायक के लिए 125, मलेरिया इंस्पेक्टर के लिए 74, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी के लिए 02 लेखा परीक्षक 626 सीट निराधित की गई है।
यह भी पढ़ें: एसआई पीईटी एडमिट कार्ड 27 मई से जारी, ऐसे करें डाउनलोड