[Team Insider]: कोरोना टीके की 5 डोज लेने वाली पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह(Civil Surgeon Dr. Vibha Kumari) पर कार्रवाई हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि यह बहुत ही बड़ा क्राइम है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जांच चल रही है। जांच में यह सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बड़ा क्राइम है, विभाग ऐसे मामलों को सख्ती से डील करता है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन काम कर रहे हैं, कुछ लोग गड़बड़ी करते हैं। ऐसे मामलों में जो भी विभागीय स्तर से कार्रवाई होती है की जाती है।
सिविल सर्जन कर रही हैं इंकार
हालांकि, सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने कहा कि उन्होंने नियमों के अनुसार केवल तीन बार वैक्सीन लिया है। उन्होंने कहा कि किसी और ने उनके पैन कार्ड के विवरण का उपयोग करके टीका लिया था और जांच के लिए बुलाया था। CoWIN पोर्टल के अनुसार, उन्होंने 28 जनवरी, 2021 को वैक्सीन की पहली खुराक ली और 12 मार्च, 2021 को दूसरी खुराक के लिए पंजीकरण कराया। मार्च, 2021 तक उन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया था।
सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, उन्होंने पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए तीसरी बार 6 फरवरी 2021 को और चौथी बार 17 जून 2021 को वैक्सीन भी ली थी। 13 जनवरी 2022 को उन्हें पांचवीं बार ऐहतियाती खुराक मिली।