RANCHI : रांची रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज रांची-पटना वन्दे भारत ट्रेन में नामकुम रेलवे स्टेशन से मेसरा रेलवे स्टेशन तक का सफर किया। उन्होंने रांची-पटना वन्दे भारत ट्रेन समर्पित करने हेतु प्रधानमंत्री का सम्पूर्ण राज्यवासियों की ओर से आभार प्रकट किया। बताते चलें कि पीएम ने मंगलवार को देश की 23वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जिसमें रांची से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन भी शामिल थी। इस दौरान झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, अर्चना जोशी जीएम साउथ ईस्टर्न रेलवे, झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, सांसद जयंत सिन्हा, दीपक प्रकाश, महुआ माजी, चंद्रप्रकाश चौधरी, आदित्य साहू, डीआरएम प्रदीप गुप्ता इस सुनहरे पल के गवाह बने।