आज बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है ऐसे में महागठबंधन के पांच उम्मीदवार नामांकन के लिए पर्चा भर चुके हैं राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और सीपीआई (माले) की ओर से कामरेड शशि यादव नामांकन पत्र दाखिल किया है। बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। एनडीए के उम्मीदवार भी आज नामांकन करेंगे। आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। स्क्रूटनी 12 मार्च को होनी है। नामांकन वापस लेने की तारीख 14 मार्च है। 23 मार्च के पहले चुनाव संपन्न हो जाना है। वहीं, नामांकन के लिए पहुंची राबड़ी देवी के साथ लालू यादव के अलावा एक और विधान पार्षद पहुंचे, जिनके घर हाल ही में आईटी की रेड हुई थी। इतना ही नहीं विनोद जायसवाल ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि जो हो रहा है सब गलत हो रहा है।
‘गलत तरीके से काम कर रही है ईडी’
राजद एमएलसी विनोद जायसवाल ने आईटी की रेड को लेकर कहा कि यह जो रेड इनकम टैक्स कर रहा है और जितना गलत तरीके से कर रहा है यह पहली बार हो रहा है। आईटी की रेड मैं तीसरी बार देख रहा हूं लेकिन इस बार का तरीका जो उन्होंने अपनाया है वह पहली बार देखने को मिला है। मेरा बेटा रायपुर में था उसे कस्टडी में लेकर कोलकाता लाया गया। छोटा भाई दिल्ली में था उसे कस्टडी में लेकर कोलकाता लाया गया। इन लोगों की खुद की कमी है जहां तक मेरी जानकारी है कि यदि आयकर की रेड होती है तो ये लोग रेकी करते हैं और पूरा परिवार जब एक साथ रहता है तो छापामारी करते हैं।
पुरानी पेंशन स्कीम को चालू करेगी शशि यादव
नामांकन भरने से पहले माले उम्मीदवार शशि यादव ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी दे रही है और जो पार्टी की सोच है उसे वह आगे लेकर जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्कीम वर्कर्स की लड़ाई वह सड़क पर तो लड़ ही रही हैं, अब विधान परिषद में भी लड़ेंगी। साथ ही कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम जिसको भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है उसे शुरू कराने की कोशिश करेंगी।