आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का बिहार दौरा को लेकर तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए हर तरह से कोशिश की जा रही है।दरअसल, पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें करीब 5 लाख लोगों के आने की संभावना है। इस कार्यक्रम में यूपी, झारखंड, ओड़िसा , नेपाल के श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिन्हें कोई परेशानी ना हो इसके लिए कथा स्थल पर 3 लाख स्क्वायर फीट में जर्मन पंडाल बनाया जा रहा है। इसके अलावा 3 लाख स्क्वायर फ़ीट एरिया में भी भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा । इतना ही नहीं 200 बीघा में कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही महाप्रसाद के लिए 60 काउंटर खोले जाएंगे।पंडाल निर्माण में हिन्दू के अलावा मुस्लिम समुदाय के कारीगर भी पूरी उत्साह के साथ शामिल हैं।