सारण में पैसा नहीं देने पर पोते ने दादी की गोली मारकर ह’त्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया, वहीं लोगों के बीच आक्रोश भी है। मृ’त महिला जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी भोला पांडे की 65 वर्षीय पत्नी शिवपति देवी बताई गई है। घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवपति देवी घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी। तभी एक बाइक पर तीन लोग उसके समीप पहुंचे और पूछा कि टुन्ना पांडे कहां है। जिसके बाद उसमें से एक युवक ने उन्हें गोली मार दिया और बाइक स्टार्ट कर तीनों भाग निकले। जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी महिला को जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी मौ’’त हो गई।
दादी से 2 लाख की मांग की थी पोते ने
इस घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वही शिवपति देवी के दूसरे पुत्र टुन्ना पांडे ने बताया कि उनका एक भाई है रणविजय पांडे, जो छपरा में ही रहता हैं। वह अपने दो पुत्र के साथ बाइक से पहुंचा था और उनके पुत्र द्वारा ही अपने दादी को गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पोते के द्वारा ₹2 लाख की मांग दादी से की गई थी दादी द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर उसने गोली मारकर ह’त्या कर दी। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जलालपुर थाना अध्यक्ष ने श’’व को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस विषय पर पूछे जाने पर जलालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोता के द्वारा गोली मारकर दादी की हत्या की गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।