गुमला शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर उत्पात मचाया। सड़क किनारे खड़े खड़े 40 से अधिक कार सहित बड़े वाहनों के शीशे तोड़े दिए। मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब 12:00 से 2:00 के बीच की है। शुक्रवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली इसके बाद काफी संख्या में लोग मेन रोड में एकजुट हुए सूचना के अनुसार मेन रोड जसपुर रोड एसएस हाई स्कूल गली डीएसपी रोड रामनगर लक्ष्मण नगर आदि जगहों में सड़क किनारे खड़े 40 से अधिक वाहनों के शीशों को तोड़ दिया गया है।
सीसीटीवी में विक्षिप्त युवक द्वारा पत्थर फेंकने का दृश्य कैद
सामाजिक कार्यकर्ता अमित पोद्दार ने तत्काल प्रशासन से पूरे मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर को अशांत करने की कोशिश है। इसके अलावा कई घरों में भी पत्थर फेंका गया है एक मोहल्ले से प्राप्त सीसीटीवी में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक द्वारा पत्थर फेंकने का दृश्य कैद हुआ है, लेकिन प्रबुद्धजनों की मानें तो इसके पीछे वीक्षित का हाथ नहीं बल्कि सोची समझी साजिश हो सकती है। विचित्र पिछले कई दिनों से छोटे कंकड़ उठा कर इधर-उधर फेकता है जिससे यह नुकसान नहीं हो सकता। जानबूझकर वाहनों के शीशे को तोड़ कर माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है, प्रशासन त्वरित कार्रवाई करें।