विकास भवन में हो रही दिशा की बैठक में अचानक आग लग गयी। जिससे अफरातफरी मच गयी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत, राजसभा सांसद समीर उरांव सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी हैं। बताया जा रहा है। बैठक हॉल का पंखा शॉर्ट सर्किट होने से जलने लगा। सुरक्षाकर्मी व कुछ अधिकारियों ने पंखा को उतारा और उस पर पानी डाला। आग पर काबू पाने के बाद बैठक शुरू की गयी।
सुरक्षाकर्मी ने पानी डालकर बुझाया
बैठक दिन के 12:30 बजे आयोजित की गई थी। तभी हॉल का पंखा जलने लगा। सुरक्षाकर्मी ने पंखे को उतारा और उस पर पानी डालकर बुझाया। डीएसओ चाय पी रहे थे। उन्होंने आग बुझाने के लिए अपनी चाय डाल दी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के बाद 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided