गुमला थाना क्षेत्र के केसीपारा चौक के पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के पूर्व कमांडर मीठू गोप को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। अपराधियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया। फिलहाल मिठू गोप का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मीठू संतोष पंडित की दुकान के बाहर बैठा हुआ था, तभी वहां एक अज्ञात हथियारबंद अपराधी पहुंचा और गोली चला दी।
पहली गोली सही निशाने पर नहीं लगी इसके बाद अपराधी ने गोली चलाई। दूसरी बार सिर को टारगेट किया गया था लेकिन इस बार भी निशाना चूक गया और गोली जाकर मिट्ठू के हाथ में लगी। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुका था।
परिवार के किसी भी सदस्य को जिंदा नहीं छोड़ेंगे
इधर मीठू पर हमला होने के बाद उसके परिजनों ने गांव के ही बीतू साहु के घर पर लाठी डंडो से हमला कर परिवार के तीन लोग बीतू साहु की पत्नी एतवारी देवी, उसकी बेटी पूजा कुमारी और अनुका कुमारी को घायल कर दिया। एतवारी देवी व पूजा कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एतवारी देवी ने बताया कि संजय टाइगर, काड़ा गोप, अमित गोप सहित दो दर्जन से अधिक लोग घर पर धावा बोलकर लाठी डंडों और अन्य हथियारों से मारपीट की। साथ ही कहने लगे कि मीठू गोप पर बीतू साहु गोली चलाया है, वह कहां है। परिवार के किसी भी सदस्य को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। घर को आग लगा देंगे। मारपीट करने के बाद सभी वहां से भाग निकले। इसके बाद इलाज के लिए वे अस्पताल पहुंचे।
आपसी रंजिश में मारी गई है गोली
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि मुखिया पति मीठू गोप को गोली लगी है। आपसी रंजिश में गोली मारी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हमला करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। मीठू गोप वर्ष 2016 में जेल गया था। 2018 में जेल से निकलने के बाद समाज के मुख्य धारा में रहकर अपना जीवन चला रहा है। मीठू गोप ने कहा कि पुरानी रंजिश अथवा मुखिया चुनाव में हुई पत्नी की जीत के कारण उस पर हमला किया गया है।