पुलिस ने बीजेपी नेता सुमित केसरी हत्याकांड मामले में जिले के पालकोट थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । वहीं अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। हालांकि अब भी दो अपराधी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है। वहीं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि लेवी की मांग को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। मामले में अपराधी नारायण सिंह,पारस राम,वासिल इंदवार और मोहन गोप को गिरफ्तार किया गया है जबकि संजय उरांव और विक्रम सिंह फरार है. गिरफ्तार 4 अभियुक्तों में तीन का संबंध उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से रहा है।
इसे भी पढ़ें: Garhwa: विकास से महरूम बूढ़ा पहाड़ पर होगा नया बिहान, 5.279 करोड़ रूपये की 175 विकास योजना की सौगात
इलाज के दौरान हो गई थी मौत
आपको बता दें कि 9 जनवरी की रात रोकडे के मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने सुमित केसरी को गोली मारकर और पत्थर से कुचकर बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसका इलाज के दौरान 14 जनवरी को मेडिका रांची में मौत हो गई। इसके बाद एसआईटी की गठित टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी और इसी दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। छापेमारी टीम में एसडीपीओ बसिया, पुलिस निरीक्षक बसिया, थाना प्रभारी पालकोट सहित अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे।