[Team Insider] गुमला जिले के बसिया प्रखंड के पर्यटक स्थल बाघमुंडा में पिछले 3 दिनों से लापता एक युवक विश्वजीत सामंत का शव मंगलवार को बरामद किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघमुंडा जलप्रपात के चट्टान की खाई में फंसे शव को निकालने में सफलता हासिल की।
एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला
जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी युवक का सुराग नहीं मिल पाया था। उसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई। वंही एएसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। जिसमें लापता युवक का शव बरामद हुआ।शव चट्टान की सुरंग में फस गया था।जिसे मुश्किल से बाहर निकाला जा सका है।
सभी पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान एसडीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, बीडीओ रविंद्र गुप्ता, सीओ रविंद्र पांडे और थाना प्रभारी अनिल लिंडा मौजूद रहे। एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है।
कुक का करता था काम
मृतक बसिया के बाघमुंडा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया था। जो अचानक गुम हो गया। युवक मेदनीनगर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। जो फिलहाल गुमला में रहकर एक होटल में कुक का काम करता था।