[Team Insider] घाघरा थाना क्षेत्र के आदर पंचायत की 15 वर्षीय नाबालिक युवती ने अपने साथ दुष्कर्म की घटना का प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार प्रदीप प्रणव ने बताया कि नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला थाना में आया है।
क्या है पूरा मामला
लगभग 1 वर्ष पूर्व नाबालिक युवती को जलका केंद टोली निवासी शुभम कुमार नामक युवक अपने घर ले गया था। 1 सप्ताह अपने साथ रखा और शादी करने की बात कह युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद युवती को छोड़ दिया। जब युवती गर्भवती हो गई तब युवती पुनः उक्त युवक के पास गई और कहा कि मैं गर्भवती हो गई हूँ। जिस पर युवक ने कहा यह मेरा बच्चा नहीं हो सकता है। तुम और कोई लड़का के संपर्क में थी। मैं इस बच्चे को स्वीकार नहीं करूंगा। जिसके बाद युवती का प्रसव हुआ। प्रसव के बाद युवती घाघरा थाना में आकर लिखित आवेदन देते हुए जलका केंद टोली निवासी शुभम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही इस संबंध में कार्रवाई करते हुए घाघरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।