[Team insider] गुमला थाना क्षेत्र के माड़ापानी गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने सवारी से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे ऑटो सड़क से खेत में जा गिरा और पलट गई। इस घटना में ऑटो में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में इजोरा किंडो, अविनाश किंडो, निखिल किंडो, रितिक किेडो, प्रदीप किंडो, विमला किंडो, प्रेमा मिंज व ऑटो चालक अनिल कुमार आदि के नाम शामिल है। सभी घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है।
झाड फूंक कराने जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार गुमला के बेहराटोली से एक ऑटों में सवार होकर लगभग एक दर्जन लोग ठाकुर झरिया गांव झाड फूंक कराने जा रहे थे। इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो ने माड़ापानी गांव के समीप ऑटो को धक्का मार दिया। जिसे ऑटो खेत में जाकर पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गया।
इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से दूसरे वाहन से इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं बोलेरो चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि तीन की हालत गंभीर है, स्थिति को देखते हुए रांची रेफर किया जाएगा।