[Team insider] कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए फर्जीवाड़ा करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर जूलॉजी ऑनर्स का छात्र राजकुमार साहू प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रोफेसर सुदामा से कागजात पर हस्ताक्षर करने पहुंचा था। छात्र द्वारा पालकोट रोड स्थित ऑनलाइन सेवा केंद्र के संचालक से फर्जी के तरीके से बोनाफाइड तैयार किया गया था, लेकिन प्रोफेसर द्वारा फर्जीवाड़ा को पकड़ लिया गया।
छात्र और प्रोफेसर के बीच हुई नोकझोंक
इस पर छात्र ने कागज छीनने का प्रयास किया, इस पर छात्र और प्रोफेसर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उसके बाद प्रोफेसर के द्वारा छात्रों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और पूरे घटना की सूचना गुमला पुलिस को दी गई।
कैफे के संचालकों पर होनी चाहिए कार्रवाई
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया गुमला थाना के एएसआई बबलू बेसरा ने छात्र के अलावा ऑनलाइन केंद्र के संचालक को पूछताछ के लिए थाना ले गई, जहां बॉण्ड लिखा कर दोनों को छोड़ दिया गया। वहीं प्रोफेसर सुदामा ने कहा कि फर्जी काम करने वाले कैफे के संचालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ जाता है और वह गलत रास्ता अख्तियार करते हैं।