[Team Insider] जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोयनारा बड़का टोली गांव में गुरुवार को देर रात जादू टोना और डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने 50 वर्षीय किसान मंगरु खड़िया उर्फ मंगरु पहन की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हमलावरों ने वृद्ध के शरीर को टांगी से भी काट दिया। इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद रही पत्नी सनयारों देवी, बेटी सुकरमणि कुमारी और बहू कन्द्री देवी ने भागकर अपनी जान बचाई।
हिरासत में लिए गए आरोपी
वहीं इस घटना की सूचना मंगल के बेटे सुखराम खड़िया ने थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी।जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इन लोगों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।
जमीन विवाद में दिया गया घटना को अंजाम
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा है कि प्रथम दृष्टि जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आई है। दूसरे सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।