[Team insider] गुमला के शहरी क्षेत्र से सटे बेहराटोली निवासी ओमलाल साहू के घर अपराधियों ने रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दो मंजिला मकान के सभी कमरों को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। कमरे में रखे अलमीरा, लॉकर, दीवान पलंग, गोदरेज में रखे एक-एक सामानों की तलाशी लेते हुए सभी सामानों को बिखेर दिया। घटना बीती रात करीब 1 से 2 बजे की है। वहीं सूचना पर रविवार की सुबह गुमला पुलिस एसआई दिलीप टूडू मौके पर पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी ली।
मकान में सभी कमरों को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया
पीड़ित सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं। घर के मालिक पिछले कई दिनों से बाहर हैं। जिसका फायदा चोरों ने उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मालिक से संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन उनका मोबाइल ऑफ बताया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि लाखों रुपए के जेवरात और नकद की चोरी की गई है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपराधियों ने दीवाल फांदकर मकान परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद ग्रिल को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर गए। मकान में सभी कमरों को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया है। इससे पूर्व भी अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को इसी घर में अंजाम दिया गया था।
शोरगुल करने पर चोर मौके से भाग निकले
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के गुमला पहुंचने के बाद यह स्पष्ट होगा कि चोरी की घटना में कितना का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का पता लगाने में जुटी है। एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने दूसरे मकान के दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया,लेकिन घर के अंदर मौजूद लोगों द्वारा शोरगुल करने पर चोर मौके से भाग निकले।