आपसी विवाद में हुए मारपीट में डुमरी थाना क्षेत्र के अंवरापाठ निवासी वृद्ध चंद्रदेव महतो घायल हो गये। जिन्हें परिजनों के द्वारा शनिवार की रात इलाज के लिए डुमरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल चंद्रदेव महतो को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। गुमला रेफर किये जाने के बाद घायल के परिजनों ने अस्पताल से एम्बुलेंस की मांग की। जिसपर अस्पताल के कर्मियों ने घायल से तीन हजार रूपये वाहन के तेल के लिए मांग की। इस दौरान वृद्ध व्यक्ति दर्द से कराहता रहा लेकिन अस्पताल कर्मियों का दिल नहीं पसीजा और वे पैसे की मांग पर अड़े रहे। रात भर वृद्ध व्यक्ति अस्पताल पर ही पड़ा रहा।
इलाज के लिए बाईक से ही निकल पडे़ परिजन
सुबह तक एम्बुलेंस नहीं मिलने पर वृद्ध के दमाम अरूण यादव ससुर को किसी तरह बाईक में बैठा कर गुमला के लिए निकल पडें। इस दौरान रास्ते में भारी बारिश भी हुई। जिसे घायल का तबीयत और बिगड़ता चला गया। वृद्ध चंद्रदेव महतो ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं थे। पैसा होता तो वे रात में ही किसी वाहन को भाड़े में लेकर गुमला आ जाते। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस के लिए तीन हजार रूपये का डिमांड किया जाना उनके समझ से परे की बात है। पैसे के अभाव के कारण वे अपने दामाद की बाईक से गुमला इलाज कराने पहुंचे ।