गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोदांग पाकरटोली गांव निवासी दो सगे भाई स्कूल छात्र सुमित उरांव और सचिन उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से बुधवार की सुबह मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगाढा जा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज की बारिश होने लगी।
पेड़ के नीचे जाकर बचने लगे
बारिश से बचने के लिए दोनों बच्चे एक आम पेड़ के नीचे जाकर बचने लगे। जिसके बाद अचानक वज्रपात हुआ और दोनों अचेत होकर गिर पड़े। दूर से देख रहे ग्रामीण जब दौड़कर वहां पहुंचे, तो देखा कि दोनों बेहोश पड़े हुए हैं। दोनों बच्चों को स्कूल के अध्यापक रंजीत कुमार सिंह अपने वाहन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घाघरा लाए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सचिन चौथी कक्षा और सुमित कक्षा तीन का छात्र था। इधर घटना के बाद से विद्यालय परिवार सहित परिजनों के बीच कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करते हुए दोनों छात्र के शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया है
बारिश होने के दरमियान पेड़ के नीचे नहीं रुके : सीओ
घाघरा के अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज ने घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुखद घटना है। इस इलाके में अत्यधिक वज्रपात होती है,आम लोगों से अपील है कि आप एक दूसरे को जरूर बताएं कि बारिश होने के दरमियान या खराब मौसम में पेड़ के नीचे कभी नहीं रुके। वज्रपात होने की अत्यधिक संभावना वही होती है।जिससे जानमाल के अधिक क्षति होती है।