गुमला शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर सिसई रोड स्थित करमडीपा के समीप रियाडा कंपनी के नाम पर अधिग्रहित लगभग 18 एकड़ जमीन का सीमांकन करने के लिए बुधवार को कंपनी के कर्मी पहुंचे थे। जिसकी भनक ग्रामीणों को लगने के बाद आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर पहुंचकर विरोध जताते हुए उन्हें खदेड़ भगाया। ग्रामीणों का कहना है कि वह जमीन हमारा है उसका स्वामित्व और लगान की रसीद अभी भी खुद से कटा रहे हैं।
घेराबंदी को जेसीबी से तोड़वाया
ग्रामीणों का कहना है कि बिना मुआवजा राशि के ही उनके जमीन को अधिग्रहित कर रियाडा कंपनी को सरकार के द्वारा दिया गया था। जिस पर भू माफियाओं की नजर पड़ी हुई है और कब्जा करने के उद्देश्य से आज पहुंचे थे। इधर विवाद होने की सूचना पर जिला प्रशासन से एसडीओ रवि आनंद, एसडीपीओ मनीष चंद, सीओ के के मुंडू,थाना प्रभारी मनोज कुमार पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तत्काल मामला को शांत कराया है और अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पूर्व में किए गए हैं घेराबंदी को जेसीबी से तोड़वाया। एसडीपीओ ने कहा कि जो विवाद है उसे बैठकार खत्म कराया जाएगा और जिन लोगों के नाम पर भूमि का आवंटन किया गया है उन्हें सीमांकन कर प्रदान किया जाएगा।