समस्तीपुर में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा चौक पर घर के बाहर कचरा जला रहे शिक्षक को हाइवा ने कुचल दिया और मौके से ड्राइवर हाइवा को लेकर फरार हो गया। जिससे शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। शिक्षक की मौत के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गई है।मृतक शिक्षक का नाम लाल बाबू महतो है। वह पटेल नगर मध्य विद्यालय में पोस्टेड थे। इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि शिक्षक सड़क किनारे कचरा जला रहे हैं। तभी एक हाइवा बैक गियर में पीछे की तरफ आता है और शिक्षक को कुचल देता है। उसके बाद फिर हाइवा को ड्राइवर तेजी से लेकर वहां से भाग जाता है।
लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव की बायोपिक, लाला से लालटेन तक का दिखेगा सफर