[Team Insider]: कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलो के बीच सरकार और प्रशासन लगातार सावधानी सुरक्षा के इंतजाम और लोगो को समझाने में जुटी है तो बिहार के नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) लगातार कोरोना को लेकर उलटे सीधे बयानबाजी करते दिख रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) से बेफिक्र पप्पू यादव सभाएं कर रहे हैं। भीड़ भाड़ वाले आयोजनों का हिस्सा बन रहे हैं और लोगो को कोरोना गाइडलाइन नहीं मानने की सलाह देते दिख रहे हैं।
सरकार कोरोना का डर दिखा रही
सोनपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे पप्पू यादव एक बार फिर से कोरोना को लेकर उलटे सीधे बयान देते दिखे। लोगों की भीड़ के बीच पहुंचे पप्पू यादव ने कोरोना को सरकार की साजिश बताया और WHO को भी लपेटे में ले लिया। पप्पू यादव ने कहा की सरकार देश के खजाने की लूट के लिए लोगो को कोरोना का डर दिखा रही है। उन्होंने कहा कि जो जाँच कराएगा सब पॉजिटिव होगा और जांच नहीं कराइयेगा तो हॉस्पिटल नहीं जाइगा।
इससे आगे बढ़ते हुए पप्पू यादव लोगों को कोरोना गाइडलाइन नहीं मानने और जांच नहीं कराने की सलाह देते दिखें। दरअसल पप्पू यादव सोनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास की जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थें। राजनीती के मसले पर भी पप्पू यादव ने पेंच फ़साने वाला बयान दिया। पप्पू यादव ने बिहार के राजनितिक समीकरण में नीतीश को किंगमेकर बताते हुए कहा की नीतीश कुमार बिहार में दही का जोरन हैं यानी जिस तरफ जायेंगे उस गटबंधन का पलड़ा भारी हो जाएगा।
कांग्रेस के साथ इन दिनों करीब हुए पप्पू यादव ने नितीश कुमार को कांग्रेस के साथ आने का न्योता देते हुए कहा की- नीतीश को RJD के साथ सीधे सीधे जाने की बजाय कांग्रेस के साथ जाना चाहिए। वहीं इसी सभा में पप्पू यादव ने एक जातिगत टिपण्णी करते हुए ये कह दिया की बिहार में सबसे ज्यादा गुंडे माफिया कुर्मी हो गए हैं। इस बीच नीतीश कुमार की जाति को माफिया से जोड़ पप्पू यादव ने सरकार पर माफिया को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया।