[Team Insider]: बिहार (Bihar) में हादसों और हादसों के शिकार पीड़ितों से मिलने पहुँचने वाले नेताओ में पप्पू यादव (pappu yadav) सबसे आगे रहने की कोशिस में दिखते हैं। पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान अक्सर पप्पू यादव रॉबिनहुड (Robinhood) वाले अपने अंदाज में लोगो की मदद करते भी दिख जाते हैं। लेकिन हाजीपुर (Hajipur) में रेप पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने खुद को उस वक्त अजीबोगरीब हालत में फंसा पाया जब पीड़ित परिवार की मदद देने के लिए पप्पू यादव अपनी जेब टटोटले दिखे और पप्पू की जेब खाली मिली। मदद के लिए पप्पू यादव अपने समर्थकों से रिरियाते रहे, लेकिन पप्पू के समर्थक महाकंजूंस निकलें।
खुद की खाली जेब देख समर्थकों पैसे मांगते रहें
राघोपुर के जुड़ावनपुर चकसिंगार में रेप की शिकार एक नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलने पप्पू यादव अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे थें। पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की और चलते समय मदद के लिए अपने जेब में हाथ डाली लेकिन पप्पू यादव की जेब खाली थी। रॉबिनहुड वाले इमेज पर बट्टा न लगे इसलिए मौके पर ही पप्पू यादव अपने समर्थकों से हजार दो हजार इकट्ठा करने को कहा।
खुद की खाली जेब देख पप्पू यादव सैकड़ों की संख्या में मौजूद अपने समर्थको के नाम ले लेकर पैसे मांगते रहें लेकिन काफी देर तक समर्थको में से मुश्किल से एक्का दुक्का समर्थक ने 2-4 हजार निकाल पप्पू के हाथ पर डाला। पप्पू यादव अपने समर्थकों को पैसे वाला होने की बात कह ललकारते रहे, लेकिन पैसे के नाम पर समर्थको की भीड़ में सन्नाटा पसरा रहा। कई समर्थक खीसें निपोरते दिखें। ऐसी हालात देख पप्पू यादव अगले दिन मदद का आश्वासन देकर चले गए।
मुश्किल हालात में पप्पू यादव का शानदार रिकॉर्ड रहा है
पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार का अकाउंट नंबर मांगा और भरोसा दिया की अगले दिन उनके खाते में मदद डलवा देंगे। मुश्किल हालात में लोगो की मदद का पप्पू यादव का शानदार रिकॉर्ड रहा है। बिहार भर में घूम घूम लोगो की मदद करने वाले पप्पू यादव की दरियादिली भी जगजाहिर है। हाजीपुर में जिस तरह से मौके पर पप्पू यादव की जेब खाली मिली और उनके साथ चलने वाले समर्थको की भीड़ 2-4 हजार निकालने में ही खीसे निपोरने लगें। इससे एक बात तो साफ़ दिखा की बेशक पप्पू यादव लोगों की मदद में रॉबिनहुड जैसे हों लेकिन उनके साथ चलने वाले समर्थकों का हुजूम महाकंजूस निकला।
लालू तेजस्वी पर गुस्सा निकाला
वहीं राघोपुर के इस रेप पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने लालू तेजस्वी पर अपना गुस्सा निकाला। पप्पू यादव ने तेजस्वी के क्षेत्र में हुए इस वारदात को लेकर तेजस्वी यादव को चुल्लू भर पानी में दुब मरने की बात कही। पीड़ित परिवार की गरीबी और मदद का हवाला देते हुए पप्पू यादव ने अगले दिन मदद भिजवाने का आश्वासन दिया और मौके से चले गए।