मंगलवार की रात सारण में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हदसों में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पहली घटना जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बारात का सामान लेने जा रहे बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गए। जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल तीनों युवक डोरीगंज थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी दिनेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार, जितेंद्र राय का पुत्र शांतनु कुमार एवं दरियावगंज निवासी जवाहिर राय का पुत्र राहुल राय बताया गया है। जहां राहुल कुमार और राहुल राय की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।
वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी इंद्रजीत तिवारी घायल हो गए है।जिन्हें छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं डोरीगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जो कि पटना के मनेर का रहने वाला बबन यादव का पुत्र सुबोध राय बताया गया है।
वहीं एक ओर नगर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य सड़क पर बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसे नगरा आरोपी पुलिस के द्वारा एंबुलेंस से छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था जहां उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।