बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। मुजफ्फरपुर में भी 76 केंद्रों पर 75000 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। लेकिन राम दयालु सिंह माविद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचा इंद्रजीत कुमार आकर्षण का केंद्र बन गया। दरअसल 22 साल के इंद्रजीत की लंबाई महज ढ़ाई फीट है। इस वजह से वह परीक्षा केंद्र पर आकर्षण का केंद्र बन गया।
प्रो. एसपी शाही बने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति
दृढ़ निश्चय और जुनून को सभी ने किया सलाम
इंद्रजीत कुमार पारसनाथ हाई स्कूल का विद्यार्थी है और वह परीक्षा देने राम दयालु सिंह महाविद्यालय पहुंचा था। उसकी उम्र 22 साल है, लेकिन वह पहली बार मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है। बातचीत में इंद्रजीत ने बताया कि वह पहले पढ़ने में कमजोर था, इसलिए परीक्षा नहीं देता था। लेकिन इस बार वह काफी तैयारी करने के बाद परीक्षा देने आया है। इंद्रजीत इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित है। उसने बताया कि वह पूरी तैयारी करके आया है और परीक्षा में पास भी करेगा। उसके दृढ़ निश्चय और जुनून को देखकर बाकी के परीक्षा दे रहे छात्र और महाविद्यालय के कर्मी उसकी तारीफ कर रहे हैं।