[Team Insider]: हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग (Haryana Higher Education Dept.) ने सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज (Schools and Colleges closed) (राज्य/सरकारी या निजी) छात्रों के लिए 12 जनवरी तक बंद कर दिया है। हालांकि, इस दौरान सभी कर्मचारी हमेशा की तरह कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। इस बंद की अवधी में छात्र अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कक्षाओं (Online Classes) के जरिए नियमित रूप से करते रहेंगे। राज्य शिक्षा विभाग ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided