[Team Insider] 14 फरवरी को सारे लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन आज के दिन एक अलग ही मामला हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र का देखने को मिला। जहां एक ऐसा परिवार जो वैलेंटाइन डे का बहिष्कार करके मातृ- पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया।
माता पिता पूजन दिवस रूप में मनाया
वैलेंटाइन डे पर जहां एक ओर प्रेमी प्रेमिका प्यार का इजहार करते हैं। वही इस परिवार ने माता पिता पूजन दिवस रूप में बनाया। प्रेमी प्रेमिका इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। फरवरी महीने का 1 सप्ताह वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है ।वही हजारीबाग के इस परिवार ने इस दिन को अपने माता-पिता के दिवस के रुप में मनाया।
वैलेंटाइन डे जो अंग्रेजों का सिस्टम
परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि वैलेंटाइन डे जो अंग्रेजों का सिस्टम है । उसे अपनाकर हम लोग जो गौरवान्वित महसूस करते हैं। यह अच्छी बात नहीं है ।हम लोग हिंदुस्तानी है। सनातन धर्म में है ।जो अपना संस्कार है बच्चों को वही संस्कार दे । बच्चे संस्कार सर्वप्रथम गुरु माता पिता से ही पाते है। इसीलिए 14 फरवरी को माता पिता पूजन दिवस मनाना चाहिए।