बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के लिए सिरमा गांव में हिंदू युवती से मुस्लिम युवकों राखी बंधवाना और पैर छूने के लिए बाध्य करना गले की फांस बन गई है। भाजपा ने इस प्रकरण में अंबा को चौतरफा घेर लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट करते हुए इसे अंबा प्रसाद का सौहार्द के लिए स्वांग बताया है। राखी बंधवाकर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वही इस प्रकरण ने आग में घी का काम किया है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबा प्रसाद का पुतला फूंका और सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने आलोचना की।
मुस्लिम युवकों ने घर से बाहर निकाल युवती को कराया था उठक बैठक
दरअसल, यह पूरा मामला 10 अगस्त का है, जहां सिरमा गांव की युवती के द्वारा पाकिस्तानी झंडा को हटाते एक विवादित वीडियो को पोस्ट किया गया था। इससे नाराज मुस्लिम युवक उसके घर आ धमके थे और युवती और उसकी नाबालिग बहन और विधवा मां को घर से जबरन बाहर निकाल कर बारिश में उठक-बैठक करवाया गया था। इसका वीडियो भी फिर इन आरापियों के द्वारा वायरल कर दिया गया। मुख्य आरोपी मुखिया पुत्र मो. वसीम के द्वारा युवती के साथ मारपीट भी की गई थी। इसमें युवती के द्वारा अगले दिन बड़कागांव थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। अब तक इसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अंबा प्रसाद ने बंधवा दी युवती से मुस्लिमों युवकों को राखी
घटना को लेकर पहले दिन से ही मुखर रहे सदर विधायक मनीष जायसवाल 21 अगस्त की दोपहर पीड़िता के घर पहुंचे थे। तब पीड़िता ने बताया था कि उन्हें गांव में अब भी डर लगता है। डर से वे स्कूल नही जा रही हैं। पीड़िता की मां ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन, इसी दिन अपने ही क्षेत्र में घटना के 10 दिन पीड़िता के घर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद ने पीड़िता से ही गांव के मुस्लिम युवकों को राखी बंधवा दी। लेकिन, उनका यह दाव तब उल्टा पड़ गया जब पीड़िता और उसकी मां ने ही विधायक पर जबरन राखी बंधवाने और मुस्लिम युवकों के पैर छूने का आरोप मढ़ दिया। इसके बाद से ही भाजपा अंबा प्रसाद पर और हमलावर हो गई।
समझौते के रास्ते बंद, आज सरेंडर कर सकते हैं आरोपी
लगातार बढ़ते विवाद ने समझौते के सारे रास्ते बंद कर दी हैं। मुस्लिम समाज के एकजुट होकर इस घटना की निंदा शुरू कर दी। साथ ही आरोपियों के परिजनों पर सरेंडर करवाने का दबाव बनवाने लगे।ऐसे में मुख्य आरोपी मो वसीम समेत अन्य छह लोग आज कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं।