[Team insider] हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के रसोईया धमना जीटी रोड पर गैस टैंकर की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। युवक पैदल ही सड़क से दूसरी ओर जा रहा था, इसी दौरान गैस टैंकर ने युवक को अपने चपेट में ले लिया और मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
मृतक युवक की नहीं हो पाई है पहचान
घटना सुबह लगभग 11:00 बजे की है। वही मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि घटना के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की युवक नशे की हालत में था और बार-बार इधर-उधर सड़क पर भटक रहा था। इसी दौरान टैंकर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided