[Team insider] हजारीबाग में मोबाइल छिनतई कर फर्जी बिल से उसे बेचने का एक बड़ा मामला सामने आया है। अभी तक इस गिरोह से 31 मोबाइल बरामद किया गया है जबकि इस मामले में मोहम्मद इसराफिल उर्फ राजन(23), शाहनवाज अंसारी(19), आसिफ अंसारी(19), शाहिद अफरीदी (20) अली राजा (19), मुकेश यादव(19), अभिषेक कुमार रवि (20), आर्यन सोनी (20), मोहम्मद नौशाद(19) कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
फर्जी बिलों के सहारे बेचते थे मोबाइल
गिरोह के सदस्य व्यस्ततम चौक चौराहे खास कर सब्जी मंडियों से मोबाइल चुरा लेते थे या सुनसान जगह पर छिनतई कर लिया करते थे। चुराई गई या छीनी गई मोबाइल को बाजार में ऊंचे दाम में बेचने के लिए यह ऑनलाइन कंपनियों के फर्जी बिल का सहारा लेते थे और अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के फर्जी बिलों के सहारे यह मोबाइल को बेच देते थे। फर्जी बिल साथ होने से मोबाइल ऊंचे दामों में बिक जाया करता था।
सुनसान इलाके से मोबाइल की छिनतई बढ़ी
इस पूरे मामले पर पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे ने बताया कि लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि भीड़भाड़ वाले इलाके से मोबाइल की लगातार चोरी हो रही है, वही सुनसान इलाके से भी मोबाइल छिनतई भी बढ़ी हुई है। ऐसे में एक टीम गठित की गई और चेकिंग अभियान लगाया गया जिसके बाद इन लोगों के गिरफ्तारी हुई है।
31 एंड्रॉयड मोबाइल और एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल बरामद
पहले 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई जिनके पास से कुछ मोबाइल बरामद किया गया और उनके निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से बाकी लोगों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 31 एंड्रॉयड मोबाइल और एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया जिसकी जांच पड़ताल चल रही है। वही इन लोगों की गिरफ्तारी से उम्मीद है कि और कुछ मोबाइल जो चोरी हुए हैं या क्राइम में संलिप्त हुए हैं उनकी हम लोग रिकवरी करा पाएंगे।