[Team insider] हज़ारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र दैहर पंचायत के ग्राम मुडिया जंगल में पेड से लटका हुआ एक शव बरामद किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि सुचना मिली कि एक पेड में एक व्यक्ति फांसी लगाकर लटका हुआ है।
शव और बाईक को कब्जे में लेकर आया थाना
सुचना पाकर वहां गए तो व्यक्ति मृत अवस्था में पेड से लटका हुआ था। उसके सामने एक बाईक(ग्लैमर) संख्या जेएच 12एच- 2766 खड़ा था। शव और बाईक को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। घटना की सुचना वायरल होने के बाद पता चला कि मृतक व्यक्ति का नाम सुनील भुईयां(30), पिता व्यास भुईयां, ग्राम सवनियां, थाना इटखोरी, जिला चतरा का है।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा
परिजनों द्वारा इसकी पुष्टि किया गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के बारे में अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। लेकिन जांच जारी है।