शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। वहीं शराब तस्कर भी प्रत्येक दिन नए-नए तरकीब अपनाकर तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला हजारीबाग जिले का है। जहां पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर के शराब लदी स्कॉर्पियो को जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थि कि झारखंड से जीटी रोड के रास्ते बिना एक नंबर के सफेद रंग का स्कॉर्पियो से शराब तस्करों के द्वारा शराब ले जाने वाला है।
सुनसान जगह पर गाड़ी छोड़ फरार हो गए तस्कर
जिसके बाद पुलिस ने पांडे 12 चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के क्रम में बिना नंबर का सफेद रंग का स्कॉर्पियो गाड़ी बरही के तरफ आता दिखा। जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को तेज रफ्तार भगाते हुए पांडा 12 से सेल हारा के तरफ भगाने लगा और गाड़ी को सेल हरा गांव के बाहर सुनसान जगह पर लागाकर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद नेत्रहीन क्रिकेटर सुजीत मुंडा अपने घर लौटे, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने किया स्वागत
भारी मात्रा में शराब के साथ तीन नंबर प्लेट मिले
पुलिस की टीम पीछा करते हुए उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के पास पहुंचने पर जांच किया, तो पाया कि उक्त गाड़ी के पिछले सीट के नीचे दो प्लास्टिक के बोरी में और एक कार्टून में बड़ी मात्रा में देसी शराब मिला। वहीं बीच वाले सीट के नीचे तीन विभिन्न नंबर प्लेट भी मिले उनमें से jh03AD-3249, JH-02AF-5329 और JH-02AX-7825 है। उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को विधिवत जब्त करते हुए थाना ले गए।