कल रात कानी बाजार के व्यवसाय सुनील कुमार की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में आज सुबह सदर विधायक मनीष जयसवाल एक्शन मूड में दिखे। परिजनों के साथ आज सुबह सदर थाना पहुंचे इस दौरान मनीष जयसवाल काफी गुस्से में थे । मनीष जायसवाल ने सदर डीएसपी महेश प्रजापति के साथ बैठक की और उनका साफ कहना था की जो पुलिस वाले इसके लिए दोषी है उन सभी लोगो पे हत्या का आरोप के तहत केस दर्ज किया जाए। अगर नही किया जायेगा तो वे यही थाने में आमरण अनशन पे बैठ जायेंगे । इस दौरान पुलिस प्रशासन भी एक्टिव मूड में दिखा और थाने में हजारीबाग शहर के सारे डीएसपी एवं सदर थाने के अगल-बगल के सारे थानों के थाना प्रभारी सदर थाने में मौजूद रहे। भारी विरोध को देखते हुए परिजनों के आवेदन के अनुसार हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: फंदे से लटका मिला युवती का शव, बलात्कार की आशंका
मनीष जैसवाल सहित परिजनों में भी पुलिस के प्रति दिखी नाराजगी
इसके बाद मनीष जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अभी इस मुद्दे को अंतिम चरण तक ले जाएंगे और इसके लिए जो भी आरोपी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा वह मृतक का पोस्टमार्टम भी हजारीबाग में नहीं करवाना चाहते हैं। उन्होंने डीसी को आवेदन दिया है और अगर अनुमति प्राप्त होती है तो पोस्टमार्टम रांची के फॉरेंसिक टीम के निगरानी में किया जाएगा। वहीं सदर डीएसपी महेश प्रजापति ने हमें बताया कि मामला संज्ञान में आया है एफ आई आर भी दर्ज कर ली गई है जांच चल रही है जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी ।इस दौरान थाने में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जिनकी प्रशासन के खिलाफ नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही थीं।