हजारीबाग के मनोज रतन के निर्देशानुसार आज पुलिस उपाधीक्षक आरिफ एकराम के नेतृत्व में अवैध अफीम की खेती और खरीद-बिक्री पर रोक-थाम के लिए एक संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें डीएफओ वाईल्ड लाईफ अवनिश चौधरी, सीआरपीएफ 22 बटालियन के सहायक समादेष्टा एनके सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही नाजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक बरही अंचल श्याम चन्द्र सिंह, थाना प्रभारी चौपारण शम्भुनन्द ईश्वर, सीआरपीएफ 22वीं बटालियन और थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
दोषियों पर होगी उचित कार्रवाई
उक्त छापामारी दल ने चौपारण थाना अन्तर्गत ग्राम मुढिया के करीब 75 एकड़ वन क्षेत्र और रैयती भूमि पर लगे अफीम के फसल को 20 ट्रेक्टर एवं जेसीबी मशीन लगाकर सम्पूर्ण रूप से विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई। इस संदर्भ में थाना प्रभारी चौपारण को प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को चिन्हित करते हुए उचित कानुनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसे भी पढ़ें: Saraikela: अवैध शराब को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, कारोबारी नहीं सुधरें, तो जाएंगे जेल
नशा मुक्ति को लेकर दी गई जानकारी
साथ ही आस-पास के गांवो में ग्रामीणों को नशा मुक्ति उन्मूलन के संबंध में जानकारी देते हुए अफीम का खेती/सेवन नहीं करने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों से अफीम की खेती करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को गुप्त रूप से उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया।