[Team insider] नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को भारी क्षति पहुंचाने की योजना को हजारीबाग पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस की टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि टिफिन बम से नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं, जिसके बाद एसपी मनोज रतन चोथे ने सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया।
15-15 किलोग्राम के 2 आईईडी बम बरामद
पुलिस, सीआरपीएफ 22 बटालियन, सीआरपीएफ 26 बटालियन, आईआरबी 3 और जिला के सैट बलों के एक संयुक्त टीम ने बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरकी के बलकमक्का के जंगल में एक नाला के पास नक्सलियों के द्वारा लगाया गया, 15-15 किलोग्राम के 2 आईईडी बमों को बरामद किया गया।
सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंचाने की थी य़ोजना
झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को सर्च कर जगह पर ही नष्ट किया गया। उक्त आईईडी बमों को सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंचाने हेतु नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाया गया था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है। हजारीबाग पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि है।