हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने आज हजारीबाग अटल भवन में पत्रकारों को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने हजारीबाग के लोगों को मिलने वाली सौगात हजारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेनों के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा से हजारीबाग तक और हजारीबाग से बरकाकाना तक तो रेल लाइन बनकर तैयार थी लेकिन बरकाकाना से रांची तक रेल लाइन बनाने में बहुत ही अद्भुत इंजीनियरिंग का नमूना पेश किया गया है और क्योंकि पहाड़ी एरिया होने के कारण इसमें थोड़ी दिक्कतें आई और इसी कारण इस रेल लाइन पर रांची से लंबी दूरी की ट्रेनें चलने में इतना विलंब हुआ लेकिन चुकी अब यह रेल लाइन पूरी तरह बनकर तैयार है और इस पर विद्युतीकरण का काम भी पूरी तरह हो चुका है तो बहुत जल्द इस पर लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी।
इसे भी पढ़ें: Bokaro: कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए 12 अस्पतालों में किया गया मॉक ड्रिल
जनवरी में लंबी दूरी की ट्रेन आने की संभावना
जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री से ही इसे हरी झंडी दिखाने की विनम्र आग्रह किया है जिस दिन रेल मंत्री इसे हरी झंडी दिखाएंगे यहां से लंबी दूरी की ट्रेन भी गुजरेगी। उन्होंने जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में इस रेल लाइन लंबी दूरी की ट्रेन आने की संभावना व्यक्त की। उन्होंने इस कार्य के लिए हजारीबाग और रामगढ़ की जनता को श्रेय दिया तथा इस कार्य का सबसे बड़ा श्रेय उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जिनके अथक प्रयास से हजारीबाग में लंबी दूरी का ट्रेन आना संभव हो पा रहा है।