[Team insider] हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के सिंघरावा में बुधवार की रात चोरों ने एटीएम मशीन से लाखों रुपए उड़ा लिए। यह रकम 26 लाख रुपए से अधिक हो सकती है। जानकारी के मुताबिक एसबीआई के एटीएम मशीन को चोरों ने गैस कटर के सहारे काटकर रुपए गायब किए। एटीएम मशीन के अंदर लगा कैमरा भी संभवत काम नहीं कर रहा था।
चोरी के बाद चोरों ने एटीएम का शटर लगा दिया
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने एटीएम का शटर लगा दिया जिससे काफी देर बाद घटना की जानकारी लोगों को मिली। घटना की सूचना मिलते ही बरही डीएसपी नाजिर अख्तर मौके पर पहुंच चुके हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
सुबह तक पुलिस को नहीं लगी थी चोरी की भनक
होली के 1 दिन पूर्व इस घटना ने पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग का दावा कर रही है। लेकिन सड़क के किनारे इतनी बड़ी चोरी की भनक पुलिस को सुबह तक नहीं लगी थी।