[Team insider] बरही के रूपेश पांडे की हत्या के बाद निजी स्तर पर उनके स्वजनों को विधायक उमाशंकर अकेला के द्वारा दिए गए, ₹50 हजार रुपये रविवार को रुपेश के चाचा नागेंद्र पांडे ने वापस कर दिए। चाचा चौपारण स्थित उनके आवास पर जाकर पैसे वापस लौटा दिए। नागेंद्र पांडे बताया कि रूपेश का परिवार विधायक और प्रशासन के प्रयास से संतुष्ट नहीं है।
रूपेश पांडेय की पिटाई से मौत हो गई थी
पिछले दिनों सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस दौरान हजारीबाग जिले के बरही लखना दुलमहा में दो समुदाय से जुड़े युवकों के बीच झड़प हुईं थी, जिसमें युवक रूपेश पांडेय(18) की पिटाई से मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में राज्य सरकार की ओर एहतियात के तौर पर चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था। जिससे किसी तरह की कोई अफवाह न फैले।