हजारीबाग के सदर प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है जहां डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि तीनों बच्चे के पिता बीएसएफ के जवान हैं। हादसा बीएसएफ मेरु कैंप के पास रहरा नदी पर बने डैम में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ की रेस्क्यू टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है हालांकि अब तक एक भी शव नहीं निकाला जा सका है। ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। अंबाडी, डूंगर और मेरु गांव के लोग घटनास्थल पर जुटे हैं।
बारिश की वजह से डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया था
हादसा शाम 4:00 बजे की है जहां बच्चे नहाने के क्रम में डैम में डूब के। 2 दिनों से लगातार हुई बारिश की वजह से डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया था जो हादसे की वजह बन गई। घटना की सूचना के बाद सदर विधायक मनीष जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों की हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं। वह रेस्क्यू टीम के द्वारा बोट की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है। गोताखोरों की टीमों को भी लगाया गया है।
5 बच्चे एक साथ नहाने गए थे
जानकारी के मुताबिक 5 बच्चे एक साथ नहाने के लिए गए थे। इस दौरान दो बच्चे खेत में खेलने लगे और 3 बच्चे 14 वर्षीय अंशु राज पिता अजय कुमार, देवेश पिता सुरेश राम और रघु रजक पिता राजेश रजक नहाने के लिए डैम में उतर गए। इस दौरान ही हादसा हो गया। बताया जाता है कि एक बच्चे को बचाने में दो अन्य बच्चे डूब गए।