[Team insider] हजारीबाग के कोर्रा थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधी बोकारो के रहने वाले है। पुलिस को कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर अंतर्गत अलग अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न दुकानदारों से खरीदारी या होटलों का बिल अन्य सेवाओं के लिए भुगतान हेतु कुछ साईबर अपराधियों के द्वारा किसी खास एप्प का इस्तेमाल कर दुकानदारों , होटल मालिकों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में ऑनलाईन बिल पे कर धोखाधड़ी की जा रही है।
पेमेंट करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये
वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के द्वारा थाना प्रभारी कोर्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और साइबर अपराधकर्मियों के विरुद्ध निगरानी रखी जाने लगी। निगरानी के क्रम में बीते दिन मटवारी चौक के समीप स्ट्रीट कॉफी सेन्टर में दो व्यक्ति को फर्जी ऑनलाईन बिल पेमेंट करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
2 मोबाइल भी बरामद
पकड़े गए जितेन्द्र कुमार व विपुल कुमार दोनों व्यक्ति बोकारो के रहने वाले है, इन लोगों के पास से 2 मोबाइल भी बरामद किया गया। इन दोनों व्यक्तियों द्वारा प्रैंक (PRANK) एप्प का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से हजारीबाग शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में गुगल पे, फोन पे, एमॉजन पे, पेटीएम आदि के माध्यम से बिल का भुगतान किया जा रहा था। इस संबंध में पकडाए दोनो साईबर अपराधियों कोर्रा थाना कांड संख्या 31/22 धारा 420/406/34 एवं 66(C)/66(D)IT दर्ज किया गया।