बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम बड़े ही जोरों शोरों से किया जा रहा है। इसी क्रम में सीवान (Siwan) जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कुल 36 करोड़ 47 लाख रुपए के लागत से बनाए जाने वाले मॉडल अस्पताल का शिलान्यास किया।
मॉडल सदर अस्पताल का हुआ शिलान्यास
बता दें कि सीवान का सदर अस्पताल को ब्रिटिश काल में ही बनाया गया था। जिसके कारण वह जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी थी। जिससे अब नए सिरे से बना कर लोगों के बेहतर इलाज के लिए पुनः तैयार किया जाएगा। वहीं स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने सीवान के सदर अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि 150 बेड के साथ यह मॉडल सदर अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसमें मरीजों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 2 साल के भीतर सिवान सदर अस्पताल मॉडल अस्पताल में बदल कर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस मौके पर सिवान सांसद कविता सिंह, दुरौंदा विधायक करणजीत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, व्यासदेव प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।