भोजपुर में छठ पर्व के दूसरे दिन खरना पर 50 लोग बीमार पड़ गई। आरा शहर के पूर्वी रमना मैदान रोड, हनुमान मंदिर के पास स्थित एक दुकान से बुधवार की देर शाम जलेबी खाने के बाद करीब 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। प्रभावित लोगों को पेट में दर्द, दस्त की शिकायत है।
जानकारी मिलते ही फूड विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दुकान पर छापेमारी कर जलेबी और तेल को जांच के लिए जब्त कर लिया है। नमूना संग्रह कर जांच को भेजा जाएगा।
तबीयत खराब लोगों में मारूति नगर निवासी विशाल सिंह, दीपक सिंह विजय प्रकाश सिंह, शिवम, रंजीत,विकु सिंह,मझौवा निवासी गोलू कुमार, प्रेम कुमार,आयूषी कुमारी, नवादा निवासी रूबी देवी, शांति कुंवर,अंकित दुबे, सुनीता देवी, अप्पू दुबे शामिल हैं। डॉक्टर द्वारा फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस और फूड विभाग की टीम पहुंच गई।